हाजी चौक, रांची में ‘अपना बाज़ार’ का शुभारंभ

भारती मिश्रा, रांची : शहरवासियों के लिए एक नई सौगात के रूप में हाजी चौक क्षेत्र में ‘अपना बाज़ार’ प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन किया गया। इस स्टोर का उद्घाटन झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री अजय नाथ साहदेव ने किया।
‘अपना बाज़ार’ का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को दैनिक उपयोग की सभी आवश्यक वस्तुएँ और किराना सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। यहाँ ग्राहकों को ताज़ी सब्ज़ियाँ, फल, अनाज, दालें, मसाले, डेयरी उत्पाद, बिस्किट, तेल, साबुन, डिटर्जेंट और अन्य घरेलू सामान वाजिब दामों पर मिलेंगे। दुकान मालिकों का कहना है कि ग्राहकों को यहाँ पर उचित मूल्य, शुद्धता और गुणवत्ता की गारंटी दी जाएगी।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने इस पहल की सराहना की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि अब उन्हें ज़रूरी सामान के लिए दूर-दराज़ जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि हाजी चौक पर ही यह नई सुविधा उपलब्ध है।
‘अपना बाज़ार’ के प्रबंधकों ने बताया कि आने वाले समय में ग्राहकों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी और विशेष छूट योजनाएँ भी शुरू की जाएँगी। इस स्टोर का उद्देश्य लोगों को एक ही स्थान पर पूरी खरीदारी का अनुभव प्रदान करना है।