डीलर पर कम राशन देने का आरोप, लोक शिकायत में परिवाद दर्ज।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-भोजपुर जिला के संदेश प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोरी गाँव में डीलर के बबन दास पर कम राशन देने के आरोप में कोरी निवासी रेनू देवी द्वारा लोग शिकायत में शिकायत दर्ज कराया गया है।कोरी निवासी रेनू देवू के पति राजेश्वर सिंह ने बताया कि डीलर बबन दास द्वारा कई महीनो से राशन में कटौती किया जा रहा है।
और जब ओ जून महीना का राशन लेने स्थानीय डीलर बबन दास के पास गए तो डीलर द्वारा जून महीना के राशन से भी छः किलो का कटौती किया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर डीलर ने उनको राशन देने से इंकार कर दिया।
और राशन नहीं दिया। इस संबंध में जब एमओ से बात-चित किया गया तो एमओ ने बताया कि डीलर बबन दास के पास स्टॉक माल नहीं है।
और वही लगभग दो दिन के बाद डीलर बबन दास द्वारा राजेश्वर सिंह के भाई राजकुमार सिंह तथा दारोगा सिंह को राशन दिया गया। जिसका स्लिप भी दोनों भाइयो के पास है।
वही जब इस संबंध में राजेश्वर सिंह से बात चित किया गया तो उन्होंने कहा कि बबन दास द्वारा राशन में कटौती करना आज का कोई नया काम नहीं है। इनके द्वारा हमेशा ऐसा किया जाता है। ऐसे में सरकार एक तरफ सभी जरूरतमंद लोगो के बीच राशन पहुचाने के लिए कई स्कीमें ला रही है। तो एक तरफ डीलरों द्वारा राशन में धांधली किया जा रहा है। ऐसे में इस तरह के डीलर पर करवाई कर लाइसेंस रद करने की जरुरत है।देखना है की ऐसे डीलर पर जिलाधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।