ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भारत का छात्र फेडरेशन एस एफ आई का 52 वां स्थापना दिवस संपन्न।।..

यशवंत कुमार बेगूसराय : तेघरा प्रखंड के किरतौल ग्राम में भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई का 52 वा स्थापना दिवस के ऐतिहासिक मौके पर एसएफआई बेगूसराय जिला कमेटी द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया सर्वप्रथम संगठन का झंडा फहराया गया शहीद वेदी पर पुष्पांजलि व गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएफआई के जिला मंत्री डॉ आसिफ अली ने की ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आशीष जिला सचिव ने कहा की भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई हमेशा संघर्ष बलिदान के बेमिसाल क्रांति का सफर रहा है ।आज 52 वा स्थापना दिवस मनाया मनाया जा रहा है। संगठन के स्थापना दिवस काल से ही सबको शिक्षा, सब को बेहतर स्वास्थ्य, सबको काम के , सबको रोटी और सबको मकान के नारों के साथ संघर्ष के मैदान में रहा है । जिला संयुक्त सचिव खालिद अहमद और बिट्टू कुमार ने संयुक्त रूप से कहा गिरती शिक्षा व्यवस्था ,शिक्षा का बाजारीकरण, निजी करण एवं व्यवसायीकरण के खिलाफ जिले में होगी आंदोलन ,पूर्व एसएफआई नेता व वर्तमान नेता दीपक कुमार व किशन चौधरी ने कहा देश की वर्तमान हालात बद से बदतर है, उन्होंने कहा छात्र युवा दर-दर ठोकर खा रहे हैं वर्तमान समय की मांग रोजगार युक्त शिक्षा प्रणाली लागू हो। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार, शैलेश कुमार ,जिला कमेटी सदस्य मौसम कुमार रंजीत मालाकार सुनील कुमार कार्तिक कुमार, राकेश कुमार ,मुन्ना कुमार, मोहम्मद हाशिम मोहम्मद अली, मोहम्मद फारूक, मेराज आलम, बबलू कुमार ,राजेश कुमार ,पंकज कुमार समेत सैकड़ों एसएफआई नेता छात्र एवं कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!