500 जिज्ञासुओं ने गुरु माता मां विजया से ग्रहण की शक्तिपात दीक्षा…

पटना गोला रोड स्थित एम.एस.एम.बी भवन में अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के तत्वाधान में शक्तिपात दीक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस शुभ अवसर पर पधारे 500 जिज्ञासुओं ने गुरु माता मां विजया से ग्रहण की शक्तिपात दीक्षा।दिशा पश्चात सत्संग में मां विजया ने कहा की शक्तिपात दीक्षा का तात्पर्य है कि बाहर से कोई शक्ति नहीं आती…मनुष्य के भीतर स्थित आध्यात्मिक ऊर्जा का जागरण होता है दीक्षा से।गुरु माता विजया ने कहा कि सत्य पात्र शिष्यों को सुचित्र शक्ति को जागृत करने की युक्ति देते हैं।इस्सयोग की सहज साधना पदत्ति से हर व्यक्ति जुड़ सकता है।गौर करे कि इसकी क्रिया मान को साधने की क्रिया है।यह आंतरिक क्रिया पदत्ति है।इस
शुभ अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन था।जिसमे भजन गायक श्री वीरेंद्र राय जी साथ मे भजन संयोजिका किरण प्रसाद ने विशिष्ट शैली में अखण्ड भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया।शक्तिपात दीक्षा समारोह को भक्तिमय कर दिया।कार्यक्रम के संयुक्त सचिव उमेश कुमार, सरोज गुट गुरिया, श्री प्रकाश सिंह, श्री लक्ष्मी प्रसाद साहू, शिवम झा, अनंत कुमार साहू, कपिलेश्वर मंडल, युगल किशोर प्रसाद, प्रदीप गायत्री, कृष्ण मोहन राय, हरिनाथ प्रसाद, एवं पीयूष अधिकारी आदि।
रिपोर्ट-त्रिलोकीनाथ प्रसाद