किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बेथल मिशन शतरंज में 500 खिलाड़ी हुए शामिल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में उत्तर पाली स्थित बेथल मिशन स्कूल में बुधवार को अपने विद्यार्थियों के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस विद्यालय के निदेशक श्रीमती ए कविता जुलियाना के आग्रह पर इस विद्यालय में पिछले 7 वर्षों से नियमित रूप से शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। कार्यक्रम के संयोजक निरोज खान एवं मोहम्मद अमानुल्लाह ने सूचित किया कि वर्ग 1 से लेकर 8 तक के शतरंज खिलाड़ी छात्र- छात्राओं को कुल 16 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में हार्दिक शरण, अनुष्का कुमारी, सैयद अलामीन, सिद्धि साह, देवांश सिन्हा, निधि कुमारी, अमन राही, हुमैरा साकिब, नमन कुमार सिंह, साक्षी कुमारी, अश्विनी कुमार सिंह, प्रीति कुमारी, सीमाब समदानी, तनुश्री मांझी, सौरभ कुमार एवं पिंकी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऋत्विक कुमार, अदीबा हुसैन, श्रेयस रॉय, रितु कुमारी, शाद अली, फातिमा फैज, जीशान अली, भूमि मंडल, फरहान अहमद, श्रुति कुमारी , अर्णव मिश्रा, लक्ष्मी कुमारी राय, रोहन कुमार, श्रेष्ठ देव, रेयान सालिक एवं फरहत फातमा दूसरे स्थानों पर रहे। जबकि रामानुज कुमार, आरोही विश्वास, मो० अयान, अनाया कुमारी, मो० अयान हुसैन, आदिति कुमारी, नमन कुमार, चांदनी हेंब्रम, अमित कुमार, सोनाली दास, अमित मुर्मू, वैष्णवी कुमारी, उमामा नसीम, मुस्कान कुमारी साह, साकिब तबरेज एवं कृति साह ने तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई। व्यवस्था संभालने में विद्यालय के शिक्षक वृंद यथा विजेंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, एहतेशाम आलम, शंकर मुखर्जी, टुंपा जोआरदार, गोपा सेठ, अस्मिता दास, शंकर चंद्र, रजीना राव, शम्स तबरेज एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button