किशनगंज : पटना साइंस कॉलेज में आयोजित की जा रही राज्य स्तरी शतरंज प्रतियोगिता में जिले के 5 खिलाड़ी शामिल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अपने जिले के पांच खिलाड़ीगण यथा सौरभ कुमार, रोहन कुमार, मुकेश कुमार, अमन कुमार गुप्ता एवं प्रत्यूष कुमार पटना साइंस कॉलेज में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु यथासमय सम्मिलित हो चुके हैं। प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण इस प्रतियोगिता में अपने सारे 38 जिलों के सक्षम खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इनमें से सिर्फ 4 खिलाड़ी ही राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु पात्रता अर्जित कर सकेंगे। उपरोक्त आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी। अपने इन खिलाड़ियों को संघ के उपाध्यक्ष डेंटल सर्जन डॉ. शेखर जालान ने मंगलवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये पांचों खिलाड़ी अपने जिले के अत्यंत प्रतिभावान एवं दक्ष खिलाड़ी हैं। इनके खेल की धार को बढ़ाने हेतु इन्हें अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक फिडे इंस्ट्रक्टर कमल कर्मकार के माध्यम से संघ द्वारा एक सप्ताह का नि:शुल्क एडवांस लेवल कोचिंग देकर और भी समृद्ध किया जा चुका है। उम्मीद है कि ये इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाने में सक्षम रहेंगे साथ ही अपने जिले का मान भी बढ़ाएंगे।