*सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में 5 गिरफ्तार, 3 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज।…*
अमित कुमार/ पर्षद की विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत बिहार पुलिस में ‘सिपाही’ के 21,391 पदों पर चयन हेतु चतुर्थ चरण में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा राज्य के सभी जिलों में कुल 545 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराहन तक) आयोजित की गयी। इस परीक्षा में कुल 17,87,720 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं।
• आज दिनांक 21.08.2024 (बुधवार) की लिखित परीक्षा हेतु एकल पाली में कुल 2,97,915 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था, जिनमें से 2,37,149 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश-पत्र डाउनलोड किया ।
• अभी तक उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार अभ्यर्थियों की उपस्थिति लगभग 67 प्रतिशत रही।
• जिला पदाधिकारियों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में जिला स्तर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाएँ की गई और परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पूर्व जाँच एवं Frisking सख्ती से निष्पादित की गयी।
• परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों का बॉयोमेट्रिक विधि से अंगूठे का निशान, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी गई और परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु पर्षद द्वारा सी०सी०टी०वी० की लाईव स्ट्रीमिंग द्वारा निगरानी की गयी, इस हेतु पटना में Command & Control Centre बनाया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों को जैमर से आच्छादित किया गया था।
• लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायी गयी।
• अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार कदाचार के आरोप में 09 अभ्यर्थी संलिप्त पाये गये हैं, जिनमें से 05 को गिरफ्तार किया गया, 01 अभ्यर्थी को निष्कासित किया गया तथा 03 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।
• परीक्षा की अगली तिथि 25.08.2024 को निर्धारित है। समरूप व्यवस्थाएं आगे के चरणों में भी लागू रहेंगी। पर्षद कदाचार मुक्त परीक्षा एवं चयन के प्रति कटिबद्ध है।
*अब तक प्रतिवेदित मामलों का विवरण निम्नवत्*
क्र०सं० जिला का नाम गिरफ्तार अभ्यर्थियों की संख्या निष्कासित अभ्यर्थियों की संख्या प्राथमिकी अभ्युक्ति
1 पटना — 01 02 प्राथमिकी के संबंध में विधि सम्मत् कार्यवाही की जा रही है।
2 नालंदा 01 — — ब्लूटूथ के साथ पकड़े गए
3 मुजफ्फरपुर —- —- 01 प्राथमिकी के संबंध में विधिसम्मत् कार्यवाही की जा रही है।
4 सहरसा 01 — —- दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए
5 भागलपुर 02 — — प्राथमिकी के संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।