ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जन सुराज की सोच को लेकर युवाओं दिखा जबरदस्त उत्साह, वैशाली प्रखंड पहुंचे प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत..

 त्रिलोकी नाथ प्रसाद -जन सुराज यात्रा के चौथे दिन के आखिरी पड़ाव पर प्रशांत किशोर जिले के वैशाली प्रखंड पहुंचे। यहां बुद्धा सम्यक ज्ञान संग्रालय, मानिकपुर में सैकड़ों की संख्या में मौजूद युवाओं ने प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ विनय पासवान, सोशल मीडिया के चमकते सितारे रंजन चौहान भी मौजूद रहे। प्रशांत किशोर ने सभी को जन सुराज की परिकल्पना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आने वाले वर्षों में अगर बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा करना है तो व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत है और जन सुराज का मकसद व्यवस्था परिवर्तन है। उन्होंने बताया कि 70 साल के पिछड़ेपन को कोई एक व्यक्ति या दल दूर नहीं कर सकता, इसे समाज के सामूहिक प्रयास से ही दूर किया जा सकता है।

सामान्य परिवार से आने वाले लोगों के पास सफल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं इस कार्यक्रम के बाद प्रशांत किशोर बाबा बैद्यनाथ कोल्ड स्टोरेज, शाहजहांपुर पहुंचे। यहां कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह सहित सकड़ों ग्रामीणों ने प्रशांत किशोर का स्वागत किया और उनके साथ जन सुराज के विषय पर सार्थक चर्चा की। प्रशांत किशोर ने बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए महत्मा गांधी के विचारों का पालन करने पर जोर दिया। प्रशांत किशोर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को बंगाल में 100 सीटों से नीचे रोक दिया। उन्होंने कहा कि साधारण परिवार से आने वाले लोगों के पास सफल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता, इसलिए सबको मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा तभी जन सुराज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!