ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शिशु निकेतन शतरंज में 400 खिलाड़ी शामिल।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में डांगी बस्ती स्थित शिशु निकेतन विद्यालय में मंगलवार को एक नि:शुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक रवि राय ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज सहित कोई भी खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक होता है और उन्हें कैरियर भी प्रदान कर सकता है। उदाहरण स्वरूप उन्होंने जानकारी दी कि जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार इसी विद्यालय से पढ़ कर आगे बढ़े हैं एवं आज वे इस खेल के माध्यम से अपने जीवन में सफल हैं। साथ ही वे इस अंतरराष्ट्रीय रोचक दिमागी खेल का विधिवत प्रशिक्षण देश-विदेश के प्रशिक्षुओं को उपलब्ध करवाकर उन्हें लाभान्वित भी कर रहे हैं। विद्यालय के खेल विभागाध्यक्ष सुजीत कुमार मजूमदार एवं मदन मोहन ने जानकारी दी कि सारे प्रतिभागियों को कुल 6 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में प्रेम मिश्रा, आरुषी पोद्दार, आयुष कुमार, मीनाक्षी कुमारी, आशीष साहनी एवं लक्ष्मी कुमारी प्रामाणिक ने बाजी मारी। कुणाल गुप्ता, परी कुमारी, आयुष कुमार शर्मा, उदिता कुमारी, अंकित साहा एवं सिमरन कुमार झा दूसरे स्थानों पर रहे। जबकि वंश गुप्ता, आस्था रजक, सोबो साहा, आरूषी कुमारी, वरुण कुमार एवं ज्योती कुमारी को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। व्यवस्था संभालने में संघ के सहायक सचिव रोहन कुमार, मो अमानुल्लाह, विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा अमित कुमार दास, विद्यानंद सिंह, शक्ति पद दत्ता, गोपाल कुमार झा, दिवाकर मिश्रा, लालू कुमार सोनार, मिनी साहा, गंगा कुमारी, संपा पाल, अपर्णा मिश्रा, प्रियंका जैन, पूजा ठाकुर एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं विद्यालय के शेष लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button