39 द्विव्यांगजनों को मिला ट्राईसाइकिल।….

गुड्डू कुमार सिंह– आरा/पीरो। समाज कल्याण विभाग द्वारा अस्थि निःशक्त लोगों के लिए उपलब्ध कराए गए ट्राईसाइकिल का विधिवत वितरण किया गया। इसके लिए पीरो प्रखंड मुख्यालय में आयोजित विशेष शिविर के दौरान कुल 39 दिव्यांग लोगों को ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराया। मौके पर मौजूद बीपीआरओ मनीष कुमार पटेल ने कहाकि सरकारदिव्यांगलोगोंकेहितार्थ कई तरह की योजनाएं चला रही है । सरकार का उद्देश्य ऐसे लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है ताकि वे खुद को उपेक्षित नहीं महसूस करें । यहां आयोजित शिविर में ट्राईसाइकिल पाने वाले निःशक्त लोगों के चेहरे पर खास चमक देखने को मिली। ऐसे लोगों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में पीरो पंचायत समिति की प्रमुख शमीमा बेगम, उपप्रमुख अरूण कुमार सिंह,अरविंद राम, सुरेन्द्र साह, अनिल कुमार सिंह सहित कई अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।