झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराज्य

निश्शुल्क कंप्यूटर हार्डवेयर इंटर्नशिप कार्यक्रम में 32 छात्रों ने लिया हिस्सा

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा के छात्रों के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर पर निश्शुल्क इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित


रांची : यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक बीआइटी मेसरा (University Polytechnic BIT Mesra) ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा के छात्रों के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर पर निश्शुल्क इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर पर दो सप्ताह एआइसीटीई प्रायोजित निश्शुल्क इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इंटर्नशिप को एआइसीटीई नई दिल्ली द्वारा एमओडीआरओबीएस पालिटेक्‍निक योजना के तहत प्रायोजित किया गया था। इंटर्नशिप में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 32 छात्रों ने भाग लिया। इंटरशिप कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के तीन छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावे कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाले 15 अंतिम वर्ष के छात्र भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम का समन्वय नीरज कुमार, सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग और रमनीश सिन्हा, सहायक प्राध्यापक, कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में केयरट्रानिक्स के इमरान अहमद और संसाधन व्यक्तियों के रूप में नीरज कुमार शामिल रहे। प्रमाण पत्र का वितरण युनिवर्सिटी पालिटेक्निक के निदेशक प्रो. विनय शर्मा ने किया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और समाज में इंजीनियरिंग के महत्व को साझा किया।

इन विषयों की मिली जानकारी :
इंटर्नशिप कार्यक्रम में छात्रों को मदरबोर्ड घटकों की पहचान, प्रोसेसर, रैम, हार्ड डिस्क, पीसी का संयोजन, डिससैम्बलिंग, आपरेटिंग सिस्टम की स्थापना, ड्राइवर, एप्लीकेशन साफ्टवेयर, डाट मैट्रिक्स प्रिंटर का कार्य, लेजर प्रिंटर का काम, इंकजेट प्रिंटर का काम, एसएमपीएस, समस्या निवारण, नेटवर्क केबलिंग, पंचिंग, लैन कांफिगरेशन जैसे विषयों की जानकारी मिली।

कार्यक्रम में इन्होंने लिया हिस्सा :
ईसीई ब्रांच के अंकित हांसदा, रवि रौशन सिंह, सपना कुमारी, प्रतीक्षा सिंह, उदय सवैयान, अंकित कुमार, सुनिधि प्रिया, जागृति मुंडा, साक्षी गुप्ता, आयुष सिन्हा, पीयूष कुमार, रोहन सोनी, श्वेता कुमारी, शिवम कुमार और इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के कशिश श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!