ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इस्लामपुर नप चुनाव के लिए 32 ने भरा नामंकन का पर्चा,15 कटा एनआर

नामंकन को लेकर अनुमंण्डल कार्यालय में गहमागहमी।

फोटो:-हिलसा अनुमंण्डल कार्यलय में नामंकन को लेकर समर्थकों की जुटी भीड़ को रोकती पुलिस

सोनू कुमार:-हिलसा (नालंदा):-नगर निकाय को लेकर अनुमंण्डल कार्यालय हिलसा में नामंकन के दौर चल रहे है। सोमवार को विभिन्न पद के लिये कुल 32 उम्मीदवारों ने एसडीओ के समक्ष नामंकन का पर्चा दाखिल किया।जबकि अलग अलग पदों के लिये कुल 15 उम्मीदवारों ने नजारत से एनआर की रशीद प्राप्त की है। पर्चा दाखिल करने बालो में मुख्य पार्षद पद के लिये तकुन्त जबीन वही आशु कुमारी सिंह ने दो सेट में नामंकन पत्र भरा है। उपमुख्य पार्षद पद के लिये दीपक कुमार जबकि वार्ड पार्षद पद के लिये कांति देवी, रजनीकांत सिन्हा, रीता देवी, शांतनु कुमार, सर्वीला देवी, सुधा देवी, अभ्यानन्द कुमार, गुड्डी देवी, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, दीपमाला कुमारी, पप्पू गोप, मूसारत नाज, रेशमी देवी, संगीता देवी, सहजादी खातून, मो फिरोज आलम, नजमा बेगम, रहमान, सर्फ़रा खातून, रुकसाना प्रवीण, आपसा तरन्नुम, अकबरी खातून, श्री जय कुमार , उमेश प्रसाद, शाहजहां खातून ने नामंकन पत्र दाखिल किया। नामंकन को लेकर सुबह से ही अनुमंण्डल कार्यालय में उम्मीदवारों को आना शुरू हुए साथ मे उनके समर्थक भी पहुचे। नामंकन कराने के बाद समर्थकों ने उम्मीदवारों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस भी चौकन्ना रहा। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि इस्लामपुर नगर परिषद चुनाव के लिये नामंकन का दौर चल चल रहा है।विधि व्यवस्था पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। उम्मीदवारों की पूरी डॉकमेन्ट जांच कर नामंकन लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button