किशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : टोल प्लाजा के पास से 298.08 लीटर विदेशी शराब जप्त — तीन गिरफ्तार

किशनगंज,18अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ठाकुरगंज–बहादुरगंज मार्ग पर टोल प्लाजा के पास एक कार से 298.08 लीटर विदेशी शराब जप्त की है। मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, जप्त शराब बंगाल से कोचाधामन होते हुए अररिया भेजी जा रही थी, जहां इसकी डिलीवरी किसी व्यक्ति को दी जानी थी।

यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक हैदर अली के नेतृत्व में की गई। टीम में सहायक अवर निरीक्षक चंदन कुमार, मुकेश कुमार, कांस्टेबल रंजन कुमार, नितेश कुमार, संतोष और दीपक कुमार शामिल थे।

टीम को पहले से ही शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एनएच-327 पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने भागने की कोशिश की। उत्पाद टीम ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया।

वाहन की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे शराब अररिया जिले में किसी व्यक्ति को सौंपने वाले थे।

उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सतर्कता अभियान तेज कर दिया गया है। शराब की बिक्री, परिवहन और सेवन पर रोक लगाने के लिए सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!