अपराध

2662.125 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 01 ट्रक जप्त एवं इसमें संलिप्त 01 शराब तस्कर गिरफ्तार।…..

गुड्डू कुमार सिंह आरा/ भोजपुर  12:30 बजे रात्रि में अधोहस्ताक्षरी को मद्यनिषेध ईकाई पटना से सूचना प्राप्त हुआ कि चंडीगढ़, हरियाणा से एक ट्रक ( UP-12 BT-2394 ) में शराब माफिया द्वारा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब आरा लाया जा रहा है।

 

सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अवैध शराब की बरामदगी तथा शराब माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु अद्योहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में ओ०पी० अध्यक्ष, गिधा ओ०पी०, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा गिधा एस०पी०जी० प्राईवेट स्कूल के सामने फोरलेन पर सघन वाहन चेकिंग / जॉच कर 06 चक्का ट्रक (UP-12 BT-2394 ) से 180 एम0एल0 का 2400 बोतल इंपीरियल ब्लू 750 एम0एल0 का 600 बोतल इंपीरियल ब्लू एवं 375 एम0एल0 का 1195 बोतल इंपीरियल ब्लू तथा 180 एम0एल0 का 2400 बोतल मैकडोवेल 750 एम0एल0 का 600 बोतल मैकडोवेल एवं 375 एम0एल0 का 1200 बोतल मैकडोवेल, कुल 2662.125 लीटर हरियाणा राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त 01 शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम (i) भागीरथ राम, पिता – खमंडा राम, ग्राम-गुनियाँ, थाना-धनऊ, जिला-बारमेड (राजस्थान )बताया जा रहा है।इस संदर्भ में गिधा ओ०पी० के द्वारा कांड दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!