24 घण्टे के अंदर लुटेरों की समान सहित हुई गिरफ्तारी:-एसडीपीओ

बिहार में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि हो रही है,इससे राजधानी भी अछूता नहीं है लेकिन बिहार पुलिस की सक्रियता अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दे रहा है यह काबिले तारीफ है कि अपने सीमित संसाधनों में वह अपराधियों पर नकेल कसने में सफल हो रहे है।अभी कुछ दिन पहले की घटना है मुजफ्फरपुर में एक फाइनेंस कंपनी में अपराधियों द्वारा भारी मात्रा में सोने एवं जेहरात की लूट हुई थी, लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस के नेतृत्त्व कर्ता वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार की सक्रियता के दम पर लुटे हुए समान सहित अपराधियों की गिरफ्तारी हुई एवं बिहार पुलिस की कर्मठता, दक्षता, अनुभव एवं ईमानदारी की चर्चा पूरे देश मे सुर्खियों में रही।गौरतलब हो कि कल 25 अप्रैल को बंधन बैंक शाखा मनेर के मैनेजर राजीव रंजन जब रतन टोला गांव से लौट रहे थे तो कुछ अपराधियों ने हथियार के दम पर 17490 रुपये, पौस मशीन, मोबाइल, कैलकुलेटर एवं अन्य कागजात लूट लिए।जिनकी शिकायत मनेर थाना में 210/19 दर्ज कराई गई।एएसपी अशोक मिश्र मनेर थाना पुलिस की सहयोग से 24 घण्टे के अंदर ही लुटे गए रुपये एवं अन्य कागजात तथा लूट में प्रयोग किये गए बाइक और देशी कट्टा सहित चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी।इस घटना में विकास कुमार, संजय कुमार, सोनू कुमार एवं टुनटुन कुमार शामिल है जो सभी रतन टोला के ही निवासी है।
रिपोर्ट-श्रीधर पांडे