किशनगंज : लग्जरी कार से तस्करी की जा रही 212 लीटर बीयर जब्त, चालक फरार

किशनगंज,18मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की अहले सुबह बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोचाधामन थाना क्षेत्र के महादेव दिग्घी के पास से तस्करी के लिए ले जाई जा रही 212 लीटर बीयर जब्त की। यह बीयर एक लग्जरी कार के जरिए पश्चिम बंगाल से बिहार के अररिया जिले की ओर भेजी जा रही थी।
उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही टीम ने रामपुर चेक पोस्ट व ब्लॉक चौक के पास निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद एक संदिग्ध कार को ब्लॉक चौक पार करते हुए देखा गया, जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने गति तेज कर दी।
लगभग 25 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद टीम ने महादेव दिग्घी के पास कार को घेरकर पकड़ा। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में बीयर बरामद की गई।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने कार और बीयर को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।