देश
2013 में राज्यपाल ने किया था “केवल सच” का विमोचन
बिहार की सबसे अधिक पृष्ठ (100) की पत्रिका ” केवल सच” का विमोचन बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री डी वाई पाटिल ने अनुग्रह नारायण सामाजिक शोध संस्थान, पटना में 20 जुलाई २०१३ को किया था और कहा था की यह पत्रिका निकट भविष्य में भारत के सभी राज्यों में अपनी खास पहचान बनाएगी और 11 नवम्बर २०१६ को कोलकात्ता में “केवल सच” का बंगाल से प्रकाशन शुरू हो रहा है.