ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

‘‘ऑपरेशन गंगा’’ के तहत यूक्रेन से 200 छात्र और भारतीय नागरिक दिल्ली पहुंचे

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –रसायन और उर्वरक राज्‍य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने स्‍वदेश लौटे इन छात्रों और नागरिकों का स्वागत किया

श्री भगवंत खुबा ने उन्‍हें यह आश्वासन दिया कि भारत सरकार यूक्रेन से सभी भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है
प्रविष्टि तिथि: 03 MAR 2022 12:07PM by PIB Delhi
भारत सरकार के ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से लगभग 200 छात्रों और भारतीय नागरिकों को निकालकर भारत वापस लाया गया है।

रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने स्‍वदेश लौटने वाले इन छात्रों और नागरिकों का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्‍वागत किया। स्‍वदेश लौटने वाले इन लोगों में अधिकांश छात्र थे। इंडिगो की यह विशेष उड़ान आज सुबह दिल्ली पहुंची थी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001RVQE.jpg

सभी स्‍वदेश लौटने वालों का स्वागत करते हुए, केन्‍द्रीय मंत्री श्री खुबा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में केन्‍द्र सरकार यूक्रेन से सभी भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों को यह आश्वासन दिया कि उनके मित्रों एवं सहयोगियों को भी जल्द ही यूक्रेन से निकाल लिया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002CD9J.jpg

भारत वापस लौटने पर अपने परिवारों के साथ मुलाकात करते हुए छात्रों ने केन्‍द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। विमान में सवार एक युवा छात्र ने खुशी से आंसू बहाते हुए कहा कि युद्ध से संकटग्रस्‍त देश से सुरक्षित निकासी किसी चमत्कार से कम नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इसे संभव बनाया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003SA6Y.jpg

इंडिगो की इस फ्लाइट ने इस्तांबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 10.35 बजे उड़ान भरी थी और यह आज सुबह 8.31 बजे नई दिल्ली पहुंची थी। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट यूक्रेन के पड़ोसी देशों से दिल्ली और मुंबई के लिए कई उड़ानें संचालित करने के लिए ऑपरेशन गंगा मिशन में शामिल हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!