किशनगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया : सरसी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चावल की बोरियों में छुपाकर ले जाई जा रही 4,000 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप बरामद

दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चली विशेष छापेमारी

पूर्णिया/सरसी,28जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सरसी थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ट्रक से 4,000 लीटर (40,000 बोतल) सिरप बरामद किया है। यह सिरप 350 चावल की बोरियों के बीच छुपाकर ले जाया जा रहा था। मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के निर्देशानुसार विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ मिलकर सरसी चौक पर वाहनों की सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान झारखंड नंबर की एक ट्रक (रजि. नं. JH09BJ1810) को रोका गया, जिसमें चालक ने चावल लदे होने की बात कही।

छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ और तलाशी के बाद ट्रक को सरसी थाना लाया गया, जहां बोरियों के बीच 40000 बोतलों में भरा 4,000 लीटर कोडिनयुक्त सिरप बरामद हुआ। साथ ही, दो मोबाइल फोन, ₹6,470 नकद, जीपीएस, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार-पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए।

गिरफ्तार तस्कर

  • फिरोज युसुफ शेख, उम्र 40 वर्ष, निवासी जय बजरंग नगर, गारखेड़ा, जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र)।
  • मो. आदिल, उम्र 27 वर्ष, निवासी टोडरपुर रेलवे स्टेशन, थाना मझला, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश)।

पूछताछ में हुआ नेटवर्क का खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने सिरप तस्करी से जुड़े अन्य सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु तत्परता से छापेमारी जारी है।

बरामद सामग्री

  • प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप: 4,000 लीटर (100ml की 40,000 बोतलें)
  • ट्रक (JH09BJ1810)
  • चावल: 350 बोरा
  • नकद ₹6,470
  • मोबाइल: 02
  • आधार कार्ड: 02
  • पैन कार्ड: 01
  • ड्राइविंग लाइसेंस: 02
  • जीपीएस डिवाइस: 01

छापेमारी दल की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में सरसी थाना के

  • थानाध्यक्ष अभय रंजन,
  • अपर थानाध्यक्ष भरत पासवान,
  • पु०अ०नि० प्रदीप कुमार,
  • स०अ०नि० शिव दास सिंह यादव,
  • जिला आसूचना इकाई पूर्णिया,
  • एवं सशस्त्र बल शामिल रहे।

“विश्वास संकल्प हमारा” के तहत यह कार्रवाई तस्करों को कड़ा संदेश देने के साथ-साथ समाज को नशे के जाल से बचाने की दिशा में प्रशंसनीय पहल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!