परिवार में तकरार के मद्देनजर उपजी अटकलों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और सपा के प्रांतीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी रथयात्रा की रवानगी के कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यकर्ताओं को एकता का संदेश देने की कोशिश की। शिवपाल ने कहा : शिवपाल यादव ने अपने छोटे से उद्भोधन में अखिलेश यादव को इस रथ यात्रा की सफलता की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस बीच अखिलेश और शिवपाल के समर्थकों के बीच धक्कामुक्की हुई। शिवपाल यादव ने अपने छोटे से उद्भोधन में अखिलेश यादव को इस रथ यात्रा की सफलता की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस बीच अखिलेश और शिवपाल के समर्थकों के बीच धक्कामुक्की हुई। शिवपाल ने युवाओं से अपील की कि आगामी पांच नवंबर को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी वे पूरे जोश के साथ पहुंचे। शिवपाल ने इस मौके पर अखिलेश को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रथयात्रा सफल होगी और पिछले चार साल के दौरान सपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो का संदेश पूरे प्रदेश में फैलाएगी। उन्होंने कहा कि सपा का लक्ष्य है कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर भाजपा की सरकार ना बनने पाए और वर्ष 2017 में सपा की एक बार फिर स्पष्ट बहुमत की सरकार बने। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने अपने उद्भोधन में सभी का नाम लिया लेकिन शिवपाल यादव का नहीं। उन्होंने कहा कि रथ से जनता के बीच पहुंचेंगे। दोबारा सरकार बनाएंगे। अखिलेश ने इस अवसर पर भाजपा और केंद्र सरकार पर भी निशान साधा। अखिलेश ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि हम किसी से भी गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम में सबकी निगाहें हाल में अखिलेश के मुकाबिल नजर आए उनके चाचा शिवपाल पर थीं, लेकिन सपा मुखिया के साथ उनके भी मंच पर पहुंचने से उनकी शिरकत को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब खुद-ब-खुद मिल गए। मुलायम ने रथयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। (साभार )
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close