अररिया : नरपतगंज में ट्रक से 1785 लीटर विदेशी शराब बरामद, खलासी गिरफ्तार, चालक फरार

अररिया,23सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज–फारबिसगंज एनएच मार्ग पर पलासी के समीप एक ट्रक से करीब 1785 लीटर (200 कार्टन) विदेशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक के माध्यम से किशनगंज से दरभंगा की ओर शराब की बड़ी खेप भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पलासी के समीप उक्त ट्रक को रोका और जब तलाशी ली गई तो ट्रक के डाले में पार्टीशन कर तहखाना बनाया गया था, जिसमें शराब छिपाई गई थी।
शराब बरामद होने के बाद ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। पकड़े गए खलासी की पहचान किशनगंज जिले के मुजाबाड़ी निवासी अबुजर आलम (पिता–अब्दुल कादिर) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 1785 लीटर विदेशी शराब की यह खेप दुर्गा पूजा जैसे आगामी पर्वों के मद्देनज़र तस्करी की जा रही थी।थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चालक की तलाश जारी है। आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि जिले में पर्व-त्योहारों के मद्देनज़र शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस भी सतर्कता बरतते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है।