किशनगंज जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान कुमार आशीष काफी सख्त दिखे।जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर उन्होंने अधिकारियों को जम कर क्लास ली।खासकर टाउन थानाध्यक्ष व कोचाधामन थानाध्यक्ष को कड़ी हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में रिजल्ट चाहिए।एसपी कार्यालय पहुंच रहे विभिन्न थानों की शिकायत को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि थानास्तर पर शिकायत का निपटारा नहीं होना पुलिस की छवि के प्रतिकूल है।वहीं दुर्गा पूजा को लेकर एसपी कुमार आशीष ने अभी से अलर्ट रहने और संदिग्धों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में दूरदराज के इलाकों से लोग अपने घर वापस लौटते हैं।ऐसी स्थिति में ट्रेनों और बसों के साथ असामाजिक तत्वों की नजर भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगी रहती है।मौके का फायदा उठाकर आतंकी साजिश को भी अंजाम दिया जा सकता है।जिस कारण हमें सजग रहने की जरूरत है।एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान धार्मिक स्थलों पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा।थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।उन्होंने बताया कि अबतक 979 के विरुद्ध 107 व 512 के विरुद्ध 116 की कार्रवाई की गई है।बैठक के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आमजनों की शिकायतों के निपटारे के लिए समय सीमा का निर्धारण करते हुए अपराध पर रोक लगाने व अधिकाधिक अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया और कांडों के निष्पादन के लिए डेढ़ गुना लक्ष्य निर्धारित कर दिया।वहीं पुलिस की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए एसपी ने कहा कि गत सितंबर माह में वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों से 1,22,350 रुपये, ओवरलोड वाहनों से 10,06,600 रुपये, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 1,25,850 रुपये वसूले गए।जिसमें से सर्वाधिक 4,77,700 रुपया जुर्माना पोठिया थाना द्वारा वसूल किया गया।इस दौरान 857.250 लीटर नकली विदेशी शराब, दो लीटर शराब, 30.70 लीटर देशी शराब के साथ 400 लीटर स्प्रिट समेत अन्य सामग्री जबत की गई।उन्होंने कहा कि गत माह विभिन्न कांडों में शामिल 160 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें विभिन्न कांडों के 115, हत्या के दो, डकैती के चार व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम का एक अभियुक्त शामिल है।विभिन्न कांडों से संबंधित 196 वारंट, 16 कुर्की का निष्पादन किया गया।जबकि शेष कांडों के निष्पादन के लिए पुलिस पदाधिकारियों को डेढ़ गुणा लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।पांच और पांच से अधिक कांडों के निष्पादन करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है।बहुत जल्द एसआईटी टीम का गठन कर अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही।अक्टूबर माह में अब तक एक देशी कट्टा, एक कारतूस, दो खाली खोखा, सात बम, 21 वाहन जब्त किया गया और चोरी की 11 बाइक बरामद की गई है।इसके साथ ही 28 मवेशी, 16 मोबाइल, 82,833 रुपये, एक सीपीयू, दो एलसीडी, एक की-बोर्ड, दो कैलकुलेटर, एक फैक्स मशीन, 250 बंडल लॉटरी टिकट, 32 लॉटरी रिजल्ट सीट, दो लॉटरी रजिस्टर सहित 19 पीस कैशमेमो बरामद किया गया है।बैठक में मुख्य रूप से एसडीपीओ अखिलेश कुमार सहित जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व एसएसबी के अधिकारी उपस्थित थे। रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह