किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का कहर

किशनगंज,12सितम्बर(के.स.)। जिले के प्रमुख मार्गों पर ओवरलोड वाहनों का बेखौफ परिचालन जारी है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान होने के साथ-साथ सड़कों की हालत भी बदतर होती जा रही है। विशेषकर ठाकुरगंज-बहादुरगंज रूट (NH 327E) पर ईंट लदे ओवरलोड वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं?

लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये वाहन रात-दिन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए चलते हैं। इन वाहनों में क्षमता से कई गुना अधिक माल, खासकर ईंटें, भरी होती हैं, जो न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बनती हैं बल्कि सड़कों को भी तेजी से खराब कर रही हैं।

जानकारों का कहना है कि ओवरलोडिंग के कारण सरकार को मिलने वाले राजस्व का बड़ा हिस्सा नहीं मिल पाता है। इसके अलावा, भारी वाहनों के लगातार चलने से सड़कें कमजोर हो रही हैं। सवाल यह उठता है कि क्या परिवहन विभाग का इन ओवरलोड वाहनों पर कोई वश नहीं है? या फिर विभाग सुस्त हो गई है? इस स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण ही ओवरलोडिंग का यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है।

प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और सरकारी राजस्व का नुकसान रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!