अब तक 1,11,225 किसानों को दिया गया 15.13 करोड़ रू0 डीजल अनुदान – सुधाकर सिंह..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री सुधाकर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए किसानों को डीजल अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीजल का दाम बढ़ने के कारण सरकार द्वारा किसानों को और अधिक सहायता देने के उद्देश्य से डीजल अनुदान 60 रूपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 75 रूपये प्रति लीटर की दर से दिया जा रहा है।
माननीय मंत्री ने कहा कि डीजल अनुदान के लिए 29 जुलाई, 2022 से कृषि विभाग के वेबसाइट के माध्यम से आॅन-लाईन आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। अभी तक राज्य के 3,20,812 किसानों ने डीजल अनुदान के लिए आवेदन किया है। उन्होंने ने कहा कि पंचायत स्तर पर कृषि समन्वयक द्वारा अभी तक डीजल अनुदान के लिए प्राप्त 2,28,811 आवेदनों का सत्यापन किया गया है तथा अब तक 1,11,225 किसानों के बैंक खाते में 15.13 करोड़ रू0 डीजल अनुदान की राशि डी0 बी0 टी0 के माध्यम से भेजी गयी है।
श्री सिंह ने बताया कि खरीफ, 2022 में 35.12 लाख हे० आच्छादन लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 30.17 लाख हे० आच्छादन हुआ है, जो लक्ष्य का 86 प्रतिशत है। हमारी सरकार की यह नीति है कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है।