किशनगंज : जल्द चालू होगा पलासी में 132/33 ग्रिड सब स्टेशन
निर्माणाधीन 132/33 ग्रिड सब स्टेशन का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कम्पनी आरईडब्लू रिलायंस इलेक्ट्रिकल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों से कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बात की
किशनगंज, 03 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पलासी में निर्माणाधीन 132/33 ग्रिड सब स्टेशन का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कम्पनी आरईडब्लू रिलायंस इलेक्ट्रिकल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों से कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बात की। कंपनी के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद को जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सिर्फ फिल्टरेशन का काम बांकी है। मौसम ठीक रहा तो 28 दिनों में ग्रिड सब स्टेशन चालू हो जाएगा। इसके चालू होने से टेढ़ागाछ में बिजली आपूर्ति में बहुत सुधार होगा। मौके पर पूर्व जदयू प्रत्याशी मुर्शिद आलम, इमरान अजीम, ज़िला महासचिव डा० नजीरुल इस्लाम, पूर्व मुखिया छोटे, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य शाहिद आलम, समिति सदस्य मंजर आलम सहित कई दर्जन लोग मौजूद रहे।