जप्त 13.63 लीटर शराब को किया गया विनष्ट।
फोटो:-हिलसा डीएसपी कार्यालय के पीछे शराब नष्ट करती पुलिस

सोनू यादव हिलसा (नालंदा):-डीएसपी कार्यालय हिलसा के पास अनुमंडल के थाने में विभिन्न कांडों में जप्त किये गए शराब को सोमवार को वरीय पदाधिकारियों की निगरानी में विनष्ट किया गया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र से बरामद हुए 13.63 लीटर शराब नष्ट किया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे छापामारी अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 13.63 लीटर शराब बरामद किया गया था। जिसमे हिलसा थाने के 77.5 लीटर, कराय परसुराय से 33 लीटर, थरथरी से 177 लीटर, एकंगरसराय से 102 लीटर, इस्लामपुर 36 लीटर, चंडी से 152 लीटर, तेल्हाड़ा से 20 लीटर, ओङ्गरी से 765 लीटर जप्त शराब को विनष्ट किया गया। हिलसा के डीएसपी कार्यालय के पास में गड्ढे खोदकर बुलडोजर से नष्ट किया किया गया है। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे अनुमंडल में शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाया जा रहा सघन छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर सीओ सोनू कुमार एव उत्पाद विभाग के पदाधिकारी परशुराम यादव समेत सभी थाने के कांड से सम्बंधित आईयो मौजूद रहे।