विधालय से बिना किसी सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जीविका की दीदियों के निरीक्षण में विधालय से गायब पाए गए 151 शिक्षकों में से 125 शिक्षकों को जिलाधिकारी पंकज पाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए जाने वाले शिक्षकों में 32 नियमित शिक्षक हैं जबकि 86 प्रखंड एवं पंचायत में नियोजित शिक्षक शामिल हैं।इन शिक्षकों के विधालय से गायब रहने का मामला तब पकड़ में आया जब जीविका की दीदियों ने विधालय का औचक निरीक्षण किया। जीविका की दीदियों द्वारा एक माह के दौरान जिले के 720 विधालयो का औचक निरीक्षण किया गया।इसमें 151 विधालयो के शिक्षक निरीक्षण में गायब पाए गए। इसके अलावा कईविधालयो में छात्रों की जितनी उपस्थिति दिखाई गई थी उससे काफी कम छात्र विधालयो में उपस्थित पाए गए।पर जीविका की दीदियों की रिपोर्ट के बाद विधालयो से गायब रहनेवाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर 125 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। दो दर्जन से ज्यादा विधालयों में जीविका दीदियों द्वारा माध्याह्न भोजन योजना में भी गड़बड़ी पकड़ी गई।जीविका की दीदियों द्वारा विधालयों का औचक निरीक्षण रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद विभाग द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया था।शिक्षकों के जवाब को संतोषप्रद नहीं मानते हुए 125 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीएम द्वारा जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें पूर्णिया पूर्व प्रखंड के 10 शिक्षक,कसबा प्रखंड के 3 शिक्षक,डगरूआ 3,बायसी प्रखंड के 19,धमदाहा 5,रुपौली 2,भवानीपुर प्रखंड के 2,श्रीनगर प्रखंड के 10 बनमनखी प्रखंड के 16 बीकोठी प्रखंड के 7 अमौर प्रखंड के 8 एवं वैसा प्रखंड के 1 शिक्षक को निलंबित किया गया है।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह
Post Views: 175
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!