जेल से बाहर आये बुजुर्ग की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या…
पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।पुलिस के मुताबिक मृतक तीन महीने पहले ही हत्या के एक केस में जेल से बाहर निकला था।
बिहार के भोजपुर जिले में अपराध की वारादातें लगातार हो रही हैं।ताजा मामला उदवंतनगर इलाके के जैतपुर गांव का है जहां पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई।गोलीबारी की इस घटना में एक वृद्ध की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मामले की जानकारी जब उदवंतनगर पुलिस को लगी तो आनन-फानन में दलबल के साथ पुलिस जैतपुर गांव पहुंची।पुलिस के पहुंचने तक दोनों पक्षों के हथियारबंद लोग भाग खड़े हुए थे।पुलिस ने वृद्ध के शव को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।पुलिस के मुताबिक मृतक तीन महीने पहले ही हत्या के एक केस में जेल से बाहर निकला था।गांव में दो गुटों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर