ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पीएचसी गडहनी मे 11 लोगो को किया गया पुरस्कृत ।।…

गुड्डु कुमार सिंह:- गड़हनी (भोजपुर)। प्रखंड के नगर पंचायत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को पीएचसी प्रभारी अभिषेक कुमार डाॅक्टर सतीश कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार केयर इण्डिया प्रखण्ड प्रबंधक सपना सिंह सीभीसी केयर इण्डिया रिंकु कुमारी आईसीटी शशिभूषण कुमार सीभीसी प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ससमय कोवीड वैक्सीन लेने वाले लक्की ड्रा में निकले भाग्यशाली लोगों को चौथे सप्ताह मे भी पुरस्कृत किया गया।बतादें कि 27 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक जिले के प्रत्येक प्रखंड के 11 लोगों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया जाना था जिसमे सभी विजेताओं को थर्मो पानी बोतल प्रेशर कुकर मिक्सिंग मशीन पुरस्कार स्वरूप दिया गया।