ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

भोजपुर -सोहरा मे भीषण अगलगी के दौरान 11 घर जले

गुड्डू कुमार सिंह -बडहरा। कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में भीषण अगलगी के दौरान 11 घर जलकर राख हो गया। इस दौरान घर में रखें खाने और पहनने के सभी समान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार कड़ी धूप में खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवश है। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में सूरत राम के घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान आग इतना भीषण था कि देखते ही देखते 11 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान सुरेंद्र चौधरी, सुनील चौधरी, बिगन चौधरी, मदन बिंद, गोधन चौधरी, उमाशंकर कुमार, मिथिलेश कुमार, अजीत कुमार चौधरी, विश्व चौधरी और संजय राम के घर आग में जलाकर पूरी तरह से नष्ट हो गया। दमकल कर्मी और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। बताया जाता है कि इस अगलगी में बक्सा, चरपाई, आनाज समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। मुखिया प्रतिनिधि मंजी साह ने पीड़ित परिवारों के लिए सरकारी सहायता राशि की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!