ताजा खबरन्यायपालिकाब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीति

कचहरी परिसर सुंदर व सुसज्जित हो यही मेरा सपना है – अरुणा शंकर

केवल सच  – पलामू

मेदिनीनगर – कचहरी परिसर सुंदर व सुसज्जित हो यही मेरा सपना है। 1892 से झोपड़पट्टी में काम करने वाले अधिवक्ता व लिपिक को बेहतर सुबिधा मिले इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। उक्त बातें मेदिनीनगर नगर निगम के महापौर अरुणा शंकर ने कही। उन्होंने कहा कि अनुभव व शक्ति दोनों मिलकर काम करेगा तो निश्चित रूप से विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। वे गुरुवार को अधिवक्ता संघ कार्यालय में शीतल पेयजल, फेबर ब्लॉक व टॉयलेट व सीसीटीवी के उदघाटन के बाद बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मैंने अधिवक्ताओं के मांग को यथासंभव पूरा करने की कोशिश की है, और आगे भी हमसे जो बन पड़ेगा उसे पूरा करने में पीछे नहीं हटूंगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!