प्रमुख खबरें

बिहार में 108 DSP और SDPO का तबादला।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार में 108 DSP और SDPO का तबादला, चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया है। गृह विभाग की ओर से 108 डीएसपी (DSP) और एसडीपीओ (SDPO) के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। चुनावी तैयारियों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में यह बड़ा फेरबदल किया गया है।

गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राज्यभर में तैनात 108 पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है। इसके तहत संवेदनशील जिलों में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की चुनौती से निपटा जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button