अपनी निजी मांगों को लेकर 108 एंबुलेंस चालकों व कर्मियों की हड़ताल

केवल सच – पलामू
मेदिनीनगर – मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज 108 एंबुलेंस चालक व कर्मियों ने पलामू उपायुक्त को आवेदन देकर कहा है कि 108 एंबुलेंस के तहत हम सभी ईएमटी एवं चालक ड्राइवर पद पर कार्यरत है। विगत 05 माह से पलामू जिला के तहत हमारा वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण हमारे जैसे अल्प वेतन पाने वाले कर्मियों के सामने भुखमरी का संकट खड़ी हो गयी है, जबकि हक लोगो ने 24 X 7 घटा सेवा दे रहे है। हम सभी ने अपनी ज्ञान की परवाह किए बगैर सभी लोगों को अपनी हर प्रकार की सेवाएं प्रदान की हमे माह नवंबर 2022 से अभी तक का वेतन भुगतान नहीं हुआ है, जबकि और सभी स्वास्थय विभाग कर्मी का वेतन भेजा जा चुका है। वेतन के अभाव मे हमारे सामने तंगी उत्पन्न हो गयी है, जिसके कारण भुखमरी की स्थिति हो गयी है, एवं हम सभी कर्मियों अत्यंत तनाव मे है, हम सभी को पिछले कुछ दिनों से वेतन भुगतान के बारे मे पुछने पर कभी बोला जा रहा है कि अभी जल्द ही वेतन भुगतान हो जायेगा किया नहीं जा रहा है. हमलोगों को नौकरी से निकालने कि बात बोली जाती हैं और निकाल दी जाती जो कि कुछ कर्मचारियों का बिना कुछ गलती किए बगैर निकाल दी गई है।108 एंबुलेंस चालक व कर्मियों का सरकार से यह निम्न मांग यह है हम सभी कर्मचारियों को 14 नवंबर 2022 को ही कंपनी द्वारा टर्मिनेशन लेटर दे दिया गया हैं, इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा काम लिया जा रहा है।
2. सभी कर्मचारियों का मासिक पीएफ का पैसा काटा जा रहा है जबकि कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
3. हमलोगों का वेतन भुगतान पिछले कई महीनों से समय-समय पर नहीं किया जा रहा है फिर भी हम लोगों ने काम करते रहे क्योंकि हमारे कंपनी के प्रोजेक्ट हेड श्री मिल्टन सिंह द्वारा आश्वासन दिया।जाता है कि बहुत जल्द ही इस पर सुधार हो जाएगा पर अभी तक किसी भी तरह के कोई भी सुधार नहीं हुई।
4. डयुटी करते आवर में ही स्टाफ को बिना वजह कर बैठा दिया जाता है, और अभी तक जो स्टाफ बैठा हुआ है उसको डयुटी दिया जाय।
5. अब हम सभी कर्मचारियों का वेतन पूरी भुगतान की जाए एवं मासिक वेतन भुगतान की जाए।
6. 5 साल पहले ऐसा नहीं कहा जा रहा था।
7. मोबाईल चार्जर खराब होने पर बोला जा रहा है कि खुद से खरीद लो ।
8. टायर पेंचर होने पर भी बोला जा रहा है कि खुद से बनाओ। अतः महोदय से सादर अनुरोध है कि कृपया हमारे वेतन भुगतान (टोटल ) एवं नौकरी हेतू आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें एव ‘हम लोगों का वेतन भुगतान समय-समय पर दिया जाए।अथवा दिनांक 05-04-2023 दिन बुधवार शाम 16:00 बजे से हमलोग अनिश्चत काल के लिए हड़ताल पर चले जायेंगे और हमलोग अपने-अपने कदम और अपनी आवाज आगे बढ़ायेंगे ताकि हमलोगों का वेतन भुगतान हो सकें। जिससे हमारा एवं हमारे परिवार का जीवन सुचारू रूप से चल सके।