कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद ने 12-13 दिसम्बर, 2024 को संपन्न अपनी बैठक में पार्टी की स्थापना के 100वें वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने के राष्ट्रीय आह्वान की रौशनी में पार्टी की गतिविधियों, सांगठनिक विस्तार और विचारधारात्मक प्रचार-प्रसार को तेज रफ्तार देने के लिए व्यापक कार्य योजना बनायी है, जिसका सारांश निम्नलिखित है:-
1. 02 जनवरी, 2025 को पार्टी के दिवंगत महासचिव कामरेड ए.बी. बर्धन की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जनशक्ति भवन, अमरनाथ रोड, अदालतगंज, पटना के प्रांगण में भव्य राज्य स्तरीय शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव का॰ डी. राजा मुख्य अतिथि होंगे।
2. इससे पूर्व 26 से 31 दिसम्बर, 2024 तक सभी जिलों और प्रखंडों में शताब्दी वर्ष के सम्मान में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे और पार्टी के झंडे फहराये जायेंगे।
3. इस शताब्दी वर्ष के दौरान पार्टी की सदस्यता दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए अगले वर्ष के मार्च में सभी शाखाओं (पंचायत/ग्राम/मोहल्ला) के सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे, अप्रैल और मई महीनों के दौरान अंचल और जिला सम्मेलन होंगे और 10-14 जून, 2025 को पार्टी का राज्य सम्मेलन राजधानी पटना में आयोजित होगा। इस अवसर पर 10 जून को रैली की जायेगी।
4. आगामी 21-25 सितम्बर, 2025 को चंडीगढ़ी में आहुत पार्टी काँग्रेस (राष्ट्रीय महाधिवेशन) को शताब्दी वर्ष का ऐतिहासिक आयोजन बनाने के लक्ष्य के मद्देनजर सांगठनिक विस्तार और सुदृढ़ीकरण को व्यापक योजना की कड़ी में विविध प्रकार के बौद्धिक, सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से सांप्रदायिक फासीवाद के बढ़ते खतरों का मुकाबला करने हेतु विचारधारात्मक प्रचार-प्रसार अभियानों की श्रृंखला चलायी जायेगी। इस पूरे वर्ष के दौरान अनेक पुस्तक, पुस्तिकाओं, स्मारिकाओं और पार्टी पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन करने की भी योजना है।
5. चुंकि 2025 का वर्ष बिहार में विधान सभा चुनावों का वर्ष होगा, इसलिए पार्टी की राज्य परिषद ने सांगठनिक सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया को गतिशील बनाते हुए चयनित विधान सभा क्षेत्रों में अभी से तैयारी में जुट जाने के लिए अपनी जिला इकाइयों को हरी झंडी दे दी है।
12-13 दिसम्बर को संपन्न भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बिहार राज्य परिषद के बैठक की अध्यक्षता कामरेड मिथिलेश झा, सुरेन्द्र सौरभ और सुरेन्द्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’ की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडली ने की।