District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसएसबी 12वीं बटालियन के द्वारा रविवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2022-23 के अंतर्गत सीमावर्ती 15 बेरोजगार युवाओं के लिए 17 मार्च से डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज में आयोजित 10 दिवसीय वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का समापन रविवार को हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ विद्या भूषण झा, अधिष्ठाता डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज द्वारा काईखो अथिको, कमान अधिकारी सशस्त्र सीमा बल एवं सनिहे सलिऊ, उप कमांडेंट को पुष्पगुच्छ भेंट करने के साथ की गई। कमान अधिकारी काईखो अथिको ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेकर सर्वप्रथम छोटे स्तर पर उद्योग को आरंभ कर अनुभव के साथ धीरे-धीरे बड़े उद्योग के रूप में स्थापित किया जा सकता है। वही सनिहे सलिऊ, उप कमांडेंट 12वीं वाहिनी ने डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा लघु उद्योगों को आरंभ करने के लिए न्यूनतम दर पर बैंकों में लोन की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में काईखो अथिको, कमान अधिकारी, सनिहे सलिऊ, उप कमांडेंट, डॉ विद्या भूषण झा, अधिष्ठाता डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय किशनगंज, डॉ कलमेश एम. सहायक प्रोफेसर डॉ ईराईया, सहायक प्रोफेसर डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button