किशनगंज: भाजपा प्रत्याशी सहित 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

किशनगंज,18अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल दस प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की स्वीटी सिंह ने पांचवीं बार पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। उनके साथ निर्दलीय प्रत्याशी राजीव केशरी और छोटे लाल महतो ने भी नामांकन पर्चा भरा।
वहीं बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (आर) के मोहम्मद कलीमुद्दीन, आम आदमी पार्टी के मोहम्मद मासूम रजा और एआईएमआईएम के तौसीफ आलम ने नामांकन किया।
कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की वीणा देवी और जनसुराज पार्टी के अबू अफ़्फ़ान फारूकी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर पर्चा दाखिल किया।