ताजा खबर

1फरवरी आज राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 103 वी जयन्ती के पूर्व संध्या पर विचार संगोष्ठी का आयोजन सन्दल गार्डेन हाल मे लोकतंत्र एव राज्य कल्याण के अवधारण के विषय पर सन्दलपुर मे हुआ ।

विचार गोष्टी का उद्घाटन

मुकेश कुमार/राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एव पूर्व मंत्री माननीय डा रामचंद्र पूर्व अपने उद्घाटन सम्बोधन मे कहा कि जगदेव प्रसाद सदियो से दबे कुचले सोए एव वंचित

वर्गो के स्वाभिमान को जगाने का काम किए है।उन्होंने पुजी विकेंद्रीकरण की वात करते थे जगदेव प्रसाद कहा करते थे कि पुजीवाद व्यवस्था ही देश को आर्थिक गुलामी के ओर ढकेल रहा है।इस लिए आज लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है राष्ट्रीय जनता दल एक एक कार्यकर्ता संगठित होकर आने वाले चुनाव मे महागठबघन प्रत्याशी को विजय दिलाए गए । संगोष्ठी के मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जगदेव प्रसाद एक व्यक्ति
नही एक विचार थे उन्होंन ने रुढीवाद एव अन्धविश्वास के खिलाफ संकल्प लेने कि जरूरत है इसी से कल्याणकारी राज्य की अवधारण पूराहो सकता है।
कार्यक्रम का आयोजन राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध कुछ मेहता ने किया और संगोष्ठी का अध्यक्षता
राजद महानगर अध्यक्ष महत्व आलम ने और संचालन रोहित यादव ने किया । इसकी जानकारी राजद के प्रदेश महासचिव प्रदीप मेहता प्रेस को देते हुए कहा की संगोष्ठी में निम्नांकित प्रमुख नेता ने भाग लिया,पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान, पूर्व विधायक
एव राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर आलम,राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मधु मजरी, प्रेम गुप्ता, चांदरदीप यादव नन्दु यादव, कृष्णा ठाकुर, उमेश पंडीत, दिनेश पासवान, अरूण शर्मा ,उमेश यादव, उमेश शर्मा, सकुनतला प्रजापति,
साबिर अली,विनोद श्रीवास्तव , अमन कुशवाह, संतोष मेहता, शैलेश यादव, अजीत सिंह कुशवाह इत्यादि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button