प्रमुख खबरें

*लालटेन युग के लोगों को आज भी नहीं दिख रहा विकास, 24 अप्रैल को खुल जायेंगी आँखें: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी*

अविनास कुमार/बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक श्री नितिन नवीन जी मंगलवार को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में हुए NDA की बैठक में शामिल हुए। यह बैठक आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी के भौड़ागढ़ी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर आयोजित की गयी थी। यहां अपने संबोधन के दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि हमलोग अलग-अलग जिलों में जाकर जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को जनता के पास जाकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। जिस हिसाब से NDA कार्यकर्ताओं की भीड़ और उत्साह आयोजन में दिख रही है इससे ये साफ हो गया है कि कार्यक्रम का ऐतिहासिक होना निश्चित है।

वहीं, उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा से मिथिलांचलवासियों की चिंता की है। उन्होंने इस बार भी मिथिला के लोगों को कई सौगातें दी है। ऐसे में उनका भव्य स्वागत करना भी हमारा कर्तव्य है। वैसे भी मिथिलांचलवासियों का स्वागत और सत्कार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। मैं अपने NDA कार्यकर्ता भाई-बहनों से आग्रह करना चाहता हूं कि वो गांव, पंचायत और शहरों में जाकर हर किसी को NDA सरकार के विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी दें और उन्हें आमंत्रित करें।

वहीं, माननीय मंत्री जी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि लालटेन युग के लोगों को आज भी विकास कार्य नहीं दिख रहा। 24 अप्रैल को जब माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में जनता का जन सैलाब दिखेगा तो इन लोगों की आँखें खुल जायेंगी। उन्हें समझ आ जायेगा कि बिहार अब एलईडी युग में आ चुका है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक ओर जहां पंचायती राज को मजबूत बनाने के लिए कई कार्य किये तो वहीं माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिहार को आरजकता की सरकार से बाहर निकाल सुशासन सरकार को स्थापित किया। ऐसे में अपने दोनों प्रिय नेता को सुनने के लिए और 2025 के मिशन को सफल बनाने के लिए हमें बड़ी संख्या में मधुबनी आकर कार्यक्रम में शामिल होना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!