भोजपुर:-डकैती की घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मी गिरफ्तार।….

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-बड़हरा थाना अंतर्गत डकैती की घटना में संलिप्त 02 अपराधकर्मी गिरफ्तार वादी अफजल अंसारी, पिता-अब्दुल रउफ, सा०-धूरिया इमलिया, थाना-सेवरही, जिला-कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) दिनांक-12.02.2023 को अपने ट्रक से बालू लोड करने हेतु सीवान से कोईलवर जा रहे थे।
कि रास्ते में समय करीब 01:00 बजे कोईलवर-छपरा मार्ग पर छोटी बबुरा पुल के पास जाम रहने के कारण गाड़ी रोक दिये, तभी करीब आठ के संख्या में लोग अवैध हथियार के साथ आये और हथियार का भय दिखाकर वादी का रूपया, मोबाइल आदि लूट लिये।
इस लूट की घटना के बाद दूसरे ट्रक में भी लूटपाट करने की कोशिश कर रहा था तभी किसी अन्य ट्रक वाले की सूचना पर पुलिस आयी और घेराबंदी कर उसमें से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। वादी के द्वारा दिये गये फर्दबयान के आधार पर बड़हरा थाना कांड सं0-82/23, दिनांक-12.02.2023, धारा-395/412 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट कुल-08 नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज किया गया।
उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बड़हरा थाना, पु०अ०नि० मोबिल आलम, पृ०अ०नि० भावना राय, बडहरा थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा उक्त कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर रेड /छापामारी की जा रही थी, इसी कम में दिनांक-26.06.2024 की रात्रि करीब 02:30 बजे उक्त कांड में संलिप्त 02 अभियुक्त को ग्राम-चकिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम (i) संजय कुमार उर्फ बिट्टू कुमार, पे०-विनोगी राय, सा०-चकिया, थाना-डोरीगंज, जिला-छपरा (ii) बिट्टू कुमार, पे०-कामता राय, सा०-चकिया, थाना-डोरीगंज, जिला-छपरा बताया जा रहा है।
उक्त कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर रेड /छापामारी की जा रही हैं। जिसकी सूचना प्रेस वार्ता कर भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव द्वारा दी गई