भोजपुर :-नक्सल कांड में संलिप्त 01 नक्सली गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह /आरा:;चरपोखरी थानान्तर्गत बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व नक्सल कांड में संलिप्त 01 नक्सली गिरफ्तार समय करीब 01:30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व के नक्सल कांड चरपोखरी थाना कांड सं0-198/15,दिनांक-02.07.2015, धारा-03/04 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 10/13/16/17 ऑनलॉफुल एक्टीविटिज (प्रिवेन्सन) एक्ट तथा 17 सी०एल० एक्ट में वांछित नक्सल अपराधकर्मी मुखिया पासवान, पे०-गिरीधारी पासवान, सा०+थाना-अगिऑव बाजार, जिला-भोजपुर, अगिऑव बाजार में कहीं छिपा हुआ है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन एवं नक्सल अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, श्री कन्हैया कुमार, थानाध्यक्ष चरपोखरी थाना, अपर थानाध्यक्ष चरपोखरी थाना, थानाध्यक्ष अगिऑव बाजार थाना एवं दोनों थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आसूचना के आधार पर रेड /छापामारी कर पूर्व के नक्सल कांड में वांछित अपराधकर्मी मुखिया पासवान, पे०-गिरीधारी पासवान, सा०+थाना-अगिऑव बाजार, जिला-भोजपुर को अगिऑव बाजार से गिरफ्तार किया गया हैं।
गिरफ्तार नक्सल अपराधी मुखिया पासवान, पे०-गिरीधारी पासवान, सा०+थाना-अगिऑव बाजार, जिला भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं।अगिऑव बाजार थाना कांड सं0-35/12, दिनांक-17.05.12, धारा-392 भा०द०वि० परिवर्तित धारा-395 भा०द०वि० ।
अगिऑव बाजार थाना कांड सं0-51/18, दिनांक-09.01.18, धारा-395 भा०द०वि०