आरा-अवैध देशी कट्टा के साथ 01 अपराधी गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह/आरा-भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि सहार थानान्तर्गत अवैध 01 देशी कट्टा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।पुलिस गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सहार थानान्तर्गत मोहल्ला खखनुचक सहार गाँव में एक व्यक्ति अपने कमर में देशी कट्टा लेकर घुम रहा है। तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता हैं। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष, सहार थाना को आसूचना का सत्यापन, अभियुक्त कि गिरफ्तारी एवं हथियार बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष सहार एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी तथा बल के साथ ग्राम खखनुचक पहुँचा तथा मो० इम्तियाज पे०-मो० इसराफिल सा०-खुशरूचक मुशहर टोली थाना-सहार जिला-भोजपुर को 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया ।इस संबंध में सहार थाना कांड सं0-195/24 दि0-28.10.24 धारा-25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट अन्तर्गत दर्ज किया गया है।
जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।