मोटरसाईकिल लूट के कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार।..

गुड्डू कुमार सिंह /आरा मामला चांदी थानान्तर्गत मोटरसाईकिल लूट के कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 28.10.2022 को समय करीब 08:30 बजे रात्रि में वादी कृष्णा कुमार पाण्डेय, पे० – गणेश पाण्डेय, सा०- धनडीहा, थाना- कोईलवर जिला भोजपुर जेल रोड आरा स्थित इण्डोसीन बैंक से निकलकर जमीरा रास्ते चांदी की तरफ से अपने घर मोटरसाईकिल से जा रहा था, उसी क्रम में ग्राम- जमीरा, थाना मुफस्सिल से पार करते हुए चांदी जमीरा रोड में मुर्गी फार्म के सामने पहुँचा कि जमीरा गाँव की तरफ से एक ब्लू रंग के अपाची मोटरसाईकिल पर 04 युवक सवार होकर आये और वादी के मोटरसाईकिल के सामने लगा दिया और हथियार का भय दिखाकर वादी के मोटरसाईकिल को लूट कर भाग गये। उक्त घटना के संबंध में वादी के फर्दबयान के आधार पर चांदी थाना कांड सं0-274/ 22, दिनांक- 28.10.2022 धारा-392 भा0द0वि० दर्ज किया गया। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा लूटी गई मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष चांदी थाना एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड / छापामारी कर उक्त घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त छोटू कुमार, पे०- रमेश सिंह, सा०-सलेमपुर, थाना-चाँदी, जिला भोजपुर को गिरफ्तार किया गया हैं तथा उक्त घटना में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रेड / छापामारी की जा रही हैं।