ठाकुरगंज में सक्रिय लॉटरी माफिया, खुलेआम बिक रही अवैध लॉटरी

किशनगंज,10अक्टूबर(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में लॉटरी माफियाओं का जाल तेजी से फैलता जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब ये माफिया अपने गुर्गों के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर घूम-घूम कर अवैध लॉटरी बेचवा रहे हैं। इसी कड़ी में ठाकुरगंज प्रखंड परिसर स्थित एक चाय दुकान के आसपास ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति खुलेआम लोगों को लॉटरी बेचता हुआ देखा गया। कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इस तरह की गतिविधियां क्षेत्र में आम हो चुकी हैं, जिससे युवाओं और गरीब तबके के लोग लॉटरी के जाल में फंसते जा रहे हैं।
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में लोगों को रातों-रात लखपति और करोड़पति बनने का ख्वाब दिखा कर अवैध और नकली लोटरी बेचा जा रहा। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध लोटरी का कारोबार ठाकुरगंज से लेकर कादोगांव, पौआखाली तक फैला हुआ है जिसके जाल में फंसाकर युवा पीढ़ी आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। अवैध लोटरी के कारोबार से लोटरी माफिया मालामाल हो रहे है। लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का ख्वाब दिखाकर लोटरी माफिया और उसके गुर्गों लोगों को लूट रहे हैं। यह तो जगजाहिर है कि ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में कौन-कौन अवैध लोटरी का कारोबार चला रहा है!
ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में आखिर किसके सय में खुल्लमखुल्ला बेचा जा रहा है अवैध लोटरी?
ठाकुरगंज में अवैध लोटरी के कारोबार पर कब लगेगा लगाम?
स्थानीय हबेबुर रहमान ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन कार्रवाई करें।