प्रधानाध्यापक के द्वारा रिश्वत लेते हुए छात्र ने बनाई वीडियो, वीडियो वायरल को लेकर छात्र की हुई बेरहमी से पिटाई, गम्भीर रूप से छात्र घायल..

औरंगाबाद/मयंक कुमार बारूण थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरिस में एक छात्र को उसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, लिपिक एवं इनके सहयोगी के द्वारा रिश्वतखोरी के विरोध करने पर एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है।छात्र की पिटाई इसलिए कर दी गई की प्रधानाध्यापक एवं इनके कर्मियों के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए एवं विद्यालय के किसी कार्य हेतु हस्ताक्षर के लिए विद्यालय प्रशासन के द्वारा अवैध पैसे की वसूली करते हुए छात्र ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी, जिसका नतीजा हुआ कि छात्र के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया।बताते चले कि प्रधानाध्यापक अपने कार्यालय में बुलाकर छात्रों को प्रमाण पत्र देते सिरिस उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार राय एवं लिपिक सुधीर कुमार पाण्डेय उर्फ चिंटू पाण्डेय का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है।वीडियो में प्रधानाध्यापक व कर्मचारियों द्वारा कुछ रुपए गिनकर पेपर के नीचे रखते दिख रहे हैं। आरोप है कि प्रधानाध्यापक छात्रों से प्रमाण पत्र देने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे।वीडीओ मे प्रधानाध्यापक स्पष्ट कह रहे हैं कि विद्यालय चलाने के लिए प्रतिमाह दस हजार रूपैय खर्च करने होते है जो छात्रों से लिया जाता,मेरे ही विद्यालय में नही बल्कि बारूण उच्च विद्यालय, बहुरियाविगहा उच्च विद्यालय के अलावे अन्य विद्यालय मे भी छात्रों से पैसे लिए जाते है।वीडियाे वायरल हाेने के बाद प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार राय ने अपने कार्यालय में प्रमाण पत्र देने की बात स्वीकार की है।लेकिन उन्हाेंने वसूली की बात से इनकार किया है।उन्होंने कहा कि अवकाश के कारण तथा इंटरमीडिएट में नामांकन की जल्दबाजी को लेकर आवास प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे थे।जहां तक रिश्वत की बात है तो किसी कोई डिमांड नहीं हुई है।मुझे फंसाया जा रहा है।जो छात्र घायल है वह विद्यालय अनुशासन को खंडित करता था।उसे किसने घायल किया मुझे नही पता। इधर घायल छात्र अमित कु.पाण्डेय ने कहा कि घुस लेते जो वीडीओ मैनै बनाया था,उसे वायरल कर दिया था,उसे डीलिट करने के लिए मुझे बाध्य किया गया।डिलीट नही करने पर मुझे लाडी,रड और लात घुसा से खुब मारा।जिससे सिर फट गये और पीठ पर भी लाठी से मारा गया सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल है।इसमें आरोप है कि विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र एवं आचरण प्रमाण पत्र के नाम पर नाजराने की मांग की जाती है।नजराना नहीं दिए जाने पर प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।छात्र द्वारा बारुण थाना में आवेदन व गंभीर चोट का शिकायत किया है।बारुण थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने घायल छात्र को बारुण सरकारी अस्पताल में ईलाज करवाया।घायल छात्र कि सिर फट जाने से गम्भीर रूप से घायल है।थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि घायल छात्र अमित कुमार पांडेय की आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रधानध्यापक की तरफ से भी आवेदन प्राप्त हुई है।मामले को लेकर छानबीन जारी है।जो दोषी होंगे, उन पर प्रशासनिक करवाई की जाएगी।