राज्य

जमशेदपुर, टिनप्लेट अस्पताल में युवती की मौत, डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा।..

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के टेल्को स्थित प्रेमनगर की रहने वाली युवती निधि कुमारी (23) की गुरुवार को गोलमुरी के टिनप्लेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान डॉक्टरों से नोंक झोंक भी हुई. बताया जाता है कि निधि कुमारी को अस्पताल में 3 अक्टूबर को भर्ती करवाया गया था. वहीं उसकी तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को उसे आइसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां गुरुवार सुबह तक डॉक्टर ने उसकी जांच की।

इसके बाद ही उसकी मौत की सूचना डॉक्टर ने परिजनों को दी. परिजनों का आरोप है कि जब स्थिति नाजूक थी तो उसे अन्य अस्पताल में रेफर क्यु नहीं किया गया, जिससे युवती की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने बताया कि उन्हें डेंगू का संदेह था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे टिनप्लेट्स अस्पताल में 3 अक्टूबर को भर्ती कराया गया. परिजनों को प्लेटलेट्स लाने के लिए भी बोला गया था. प्लेटलेट लाने के बावजूद भी युवती की मौत हो गयी. परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!