ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : ज़िला के प्रभारी मंत्री सह ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग मंत्री, के द्वारा वीसी के माध्यम से विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की एवं कई आवश्यक निर्देश दिए,वीसी में DM व SP रहे मौजूद।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, समाहरणालय सभागार में ज़िला के प्रभारी मंत्री सह ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग मंत्री, श्री विजेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा वीसी के माध्यम से बाढ़, सुखाड़, अतिवृष्टि, अनावृष्टि, खाद की उपलब्धता, सिंचाई, नदियों के जलस्तर, ज़िले का वाटर टेबल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ज़िला स्वास्थ्य समिति, आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में माननीय विधायकगण सहित ज़िला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष, एसी, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।