ताजा खबर

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भी भारतीयों खिलाड़ियों ने  दबदबा कायम रखते हुए 25 गोल्ड मेडल के साथ पदक तालिका में पहले नंबर पर रहे ।

मुकेश कुमार /बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री श्रवण कुमार ने उत्तरप्रदेश  के भदोही नगर के हरियांव स्थित प्रेम बहादुर सिंह  भदोही पब्लिक स्कूल में आयोजित समापन समारोह में वतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं विजेताओं को ट्राफी व मेडल पहनाए तथा खिलाडियों को उनके जीत पर शुभकामना दी एवं उनके उज्जवल भविष्य  की कामना किया है ।
सभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भदोही का गौरव बढ़ा है । कराटे की इस तकनीक से बालक और बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा में सहूलियत होगी । इस खेल से बालिकाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षित करने की जरूरत बताते हुए इस खेल को बालिकाओं के बीच लोकप्रिय करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया है इससे आगे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस खिलाड़ियों को मेडल नहीं मिला है उन्हें निराश नही होना चाहिए बल्कि दोगुने उत्साह के साथ अगली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार ने इससे आगे कहा कि बिहार सरकार भी खेल को बड़ी पैमाने पर उत्साहित कर रही है । प्रदेश मे जिला से लेकर प्रखंड स्तर एवं गांव स्तर तक खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है, जिससे बिहार के खिलाड़ियों को अपने गांव से निकलकर जिला एवं  प्रदेश स्तरीय खेल मे अपना कौशल दिखा कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने में सहायक   होगा । सफल आयोजन के लिए गूजूरियो कराटे फेडरेशन आफ इंडिया को बधाई देते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।माननीय मंत्री, श्री श्रवण कुमार ने इससे आगे यह भी बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने 25 गोल्ड के साथ कुल मेडल 49 मेडल जीतकर पदक तालिका में पहले स्थान पर रहे, जबकि 9 गोल्ड के साथ नेपाल दूसरे और 7 गोल्ड के साथ भूटान तीसरे स्थान पर रहे ।
इस समापन समारोह में माननीय मंत्री महोदय के साथ बिहार जनता दल (यू0) प्रदेश सचिव बद्री भगत तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमाकांत सिंह अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बब्लू जी जद (यू0) नेता, शिवाकांत पटेल रजनीश पटेल चन्दन पटेल सुनील पटेल सर्वेश राय जिलाध्यक्ष जनता दल (यू0), भदोही, सुशील पटेल अवधेश सिंह संजय सिंह सच्चिदानंद जिलाध्यक्ष वाराणसी, निलेश राय शिव नरेश यादव जय प्रकाश पटेल रामसागर मिश्र अशोक मिश्र किशन सिंह रंजीत मौर्य मनोज दूबे व आलोक श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, डॉ एस पी गुप्ता आदर्श शुक्ल आयोजक डी0एमए0 सिंह गहरवार उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button