किशनगंज : जिला पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई से महज 7 माह के अन्दर सातो दरिंदों को उम्रकैद की सजा, जिले में खुशी की लहर..

किशनगंज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने स्पीडी ट्रायल के जरिये बलात्कारी दरिंदों के विरुद्ध सजा दिलाने का संकल्प लिया था जो आज पूरा हो गया, महज 7 माह के अन्दर सातो दरिंदों को उम्रकैद की सजा दिला कर पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने एक बेहतर पुलिसिंग मिसाल कायम किया।
किशनगंज में गैंगरेप के 7 दोषियों को उम्रकैद, एडीजी प्रथम सुजीत कुमार सिंह के न्यायालय ने 50 हजार का लगाया अर्थ दंड, चर्चित पत्थरघट्टी गैंगरेप कोड़ोबाड़ी कांड संख्या 10/19 ST 88/19 में आया फैसला..
पत्थरघट्टी गैंग रेप के दोषिय़ों का नाम
फैज आलम, कासिम, कलुआ, अंसार, तकसीर, मन्नान और नौजर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
आठ माह के भीतर स्प्रिडि ट्रायल चलाकर सुनाई गयी, गैंग रेपिस्टों को सज़ा।
सभी बलात्कारियो ने मिलकर पिता के समक्ष उसकी बेटी के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म।04 फरवरी 2019 की देर रात की घटना।पीड़िता के बयान पर कोढ़ोबाड़ी थाने में हुए थी प्राथमिकी दर्ज।
पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने ए.पी.पी सुरेन प्रसाद साहा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पिता के सामने बेटी की अस्मत लूटने वाले सातों बलात्कारियों को माननीय न्यायालय ने आज उम्रकैद की सजा सुनाई।विगत 04 फरवरी 2019 को हुई इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे किशनगंज जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने स्पीडी ट्रायल के जरिये बलात्कारी दरिंदों के विरुद्ध सजा दिलाने का संकल्प लिया था जो आज पूरा हो गया, महज 7 माह के अन्दर सातो दरिंदों को उम्रकैद की सजा दिला कर पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने एक बेहतर पुलिसिंग मिसाल कायम किया।वहीँ किशनगंज पुलिस के प्रति आमलोगों में सम्मान खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।माननीय न्यायालय सहित किशनगंज पुलिस कप्तान के लिए बधाईयों का तांता लगा है।जैसा कि 4 फरवरी 2019 की उस मनहूस घड़ी में इस जघन्य एवं सामुहिक बलात्कार की घटना पर लोगों में आक्रोश पनप रहा था।लोग दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए सामुहिक तौर पर आंदोलन के लिए उतारु हो चुके थे।कई विधायकों सहित जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश व्याप्त था।ऐसे समय में किशनगंज पुलिस की संजीदगी और कड़े निर्देशों ने रंग दिखाया और एक सप्ताह के अंदर कोढो़बाड़ी थाना की पुलिस ने सभी बलात्कारियों को सलाखों के पीछे ढकेल दिया था और दोषियों के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल कर दिया था।जिसके बाद किशनगंज के पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई कर इसे सत्रवाद के लिए माननीय न्यायालय को सौंप दिया।जहाँ सुनवाई के बाद प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसoकेo सिंह ने सभी दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए सभी पर पच्चास पच्चास हजार जुर्माने की रकम भी चुकाने का फैसला सुनाया है।फैसले के बाद पीडिता सहित पूरे परिवार की आस्था न्यायालय और पुलिस पर अमिट छाप बनकर उभर रही है।वही किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि कोडोबाड़ी थाना के पथरघट्टी गैंगरेप के आरोपियों को सज़ा दिलवाने में आप सबों ने भी काफी सहयोग किया है, आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। आरोपियों को सजा के बाद किशनगंज पुलिस द्वारा पीड़िता को 10 लाख के मुआवजा दिलवाने के प्रयास किया जा रहा है।प्रस्ताव शीघ्र ही जिला जज के पास भेजा जाएगा।साथ ही केस की सरकारी पैरवी करने वाले A.P.P सोरेन प्रसाद साहा को क्राइम मीटिंग में 5 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
क्या कहते है किशनगंज सांसद डॉo जावेद आजाद..
क्या कहते है कोचाधामन के लोकप्रिय विधायक मुजाहिद आलम..