ब्रेकिंग न्यूज़

*राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा बदलाव का संकल्प किसी भी हाल में पूरा होगा*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना : राजद ने अपनी पार्टी की घोषणा पत्र आज जारी किया है।इस अवसर पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) नहीं है यह परिवर्तन का संकल्प है जिसे किसी भी हाल में पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि: –

* बिहार को खुशहाल, बेहतर, समृद्ध बनाया जाएगा।

* स्मार्ट गांव बनाये जायेंगे।

* सं द्वारा प्रथा को खत्म कर सभी कर्मचारियों को स्थायी कर समान काम के बदले समान वेतन दिया जाएगा।

* 10 लाख सरकारी नौकरी के साथ रोजगार सृजन के लिए उद्योग प्रोत्साहन के लिए नई औद्योगिक नीति बनाई जाएगी।

* राज्य के मूल निवासी युवाओं के सभी सरकारी परीक्षाओं के फार्म निशुल्क किए जाएंगे।

* जीविका कैडरों को नियमित वेतन पर स्थाई नौकरी के साथ समूहों के सदस्य को ब्याज मुक्त लोन दिये जायेंगे।

* बिहार में किसान आयोग, व्यवसायिक आयोग, युवा आयोग, खेल आयोग का गठन किया जाएगा।

* कृषि भूमि परान को जीवित किया जाएगा।

* बिहार में मौजूदा बिजली की दरों को कम किया जाएगा।

* चीनी, जूट, मखाना, फलों के रस, दलिया, डिब्बाबंद खाद्य सामग्री, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ, डिब्बाबंद फल व खाद्य पदार्थ, मत्स्य पालन, मुर्गी व बत्तख पालन, शहद आधारित उत्पादों के लिए ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था का मधुमक्खी।

———–

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!