देशराज्य

होटल आनंद बिहार में चल रहा था सेक्स रैकेट,पुलिस ने किया भड़ाफोड़……

02

भागलपुर के सुंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास आनंद बिहार होटल में सेक्स रैकेट का पुलिस ने भड़ाफोड़ किया है।होटल मालिक अमरेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस मोबाइल नंबर चेक कर रही है।यहां सेक्स वर्कर को एक ग्राहक के बदले 100 रुपए दिया जाता था।यहां तक होटल मालिक ने एक विकलांग लड़की को ग्राहकों के पास भेजता था। बुधवार को होटल में छापेमारी में पकड़ी गई युवती पैर से दिव्यांग है।उसने पुलिस के सामने गुरुवार को कई खुलासा किया है।इसके बाद यह साफ हो गया कि उक्त होटल में जिस्मफरोशी का यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था।मोबाइल पर ही पूरी सेटिंग हो जाती थी।चार से पांच लड़कियां रोज आती थीं,जो सुबह से लेकर शाम तक रहती थीं।एक लड़की को चार से पांच ग्राहकों को परोसा जाता था।इसके एवज में एक लड़की को एक दिन में पांच सौ रुपए पेमेंट दिया जाता था।लड़कियों से कमाई गई बाकी की रकम संचालक खुद रख लेता था।छापेमारी के दिन भी पांच लड़कियां आईं थीं,जो वर्द्धमान पैसेंजर से चली गईं थीं।होटल में सिर्फ दो लड़कियां रह गईं थी,इसमें एक पकड़ी गई और दूसरी भागने में सफल हो गई थी।पकड़ी गई दिव्यांग युवती को महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती को सुपुर्द कर दिया गया है।भागलपुर में मेडिकल जांच के बाद पुलिस उसे अदालत में 164 बयान कराया।कहलगांव डीएसपी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि पकड़ी दिव्यांग युवती ने सेक्स रैकेट का खुलासा कर दिया है।इसके यह स्पष्ट हो गया कि होटल संचालक अंमापाली निवासी अमरेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अपने आनंद बिहार होटल में लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराता था।होटल संचालक के मोबाइल कॉल डिटेल्स से यह पताचल जाएगाकि इससे कौन-कौन और जुड़ा हुआ है।पुलिस होटल संचालकके मोबाइल नंबर का डिटेल्स निकलवा रही है।संचालक से पूछताछ की जा रही है।डीएसपी ने बताया कि अन्य लड़कियों की पहचान नहीं हो पाई है।होटल के जब्त रजिस्टर में भी कुछ अंकित नहीं है।पुलिस इस रैकेट के खुलासे में जुटी है।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button